लखनऊ : पंचायत चुनाव के कई प्रत्याशियों को झटका, बदल गया सीटों का आरक्षण
यूपी में पंचायत चुनाव के लिए ग्राम प्रधान, ब्लाक प्रमुख और जिला, क्षेत्र साथ ही ग्राम पंचायत सदस्यों का आरक्षण आवंटन मंगलवार को जिलों में शुरू हो गया, आप की जानकारी के लिए बता दें कि इसी कड़ी में राजधानी में बुधवार को कुल 494 ग्राम पंचायतों की आरक्षण सूची जारी कर दी गई है। जारी की गयी अनंतिम सूची में कई ग्राम पंचायतों में आरक्षण बदल गया है।
यह भी पढ़े : लखनऊ : डीएम के आदेश पर दो भू–माफियाओं पर एफआईआर दर्ज, करोड़ों की जमीन पर था कब्जा
ग्राम प्रधान के कई दावेदारों को झटका लगा है। आपत्तियों के निस्तारण के बाद अंतिम सूची जारी की जाएगी, वर्ष 2015 के चुनाव में राजधानी में 570 ग्राम पंचायतें थीं। इस बार 76 ग्राम पंचायतें नगर निगम सीमा में शामिल कर दी गयीं।
यह भी पढ़े : लखनऊ: सील किया गयाहोटल रेडिसन, नौ कर्मचारी मिले कोरोना संक्रमित
आयोग के मुताबिक जारी की गयी सूची पर आपत्तियां मांगी जा रही है। आपत्तियों के निस्तारण के बाद 15 मार्च तक अंतिम सूची जारी की जाएगी।
चिनहट ब्लाक
अनुसूचित जाति महिला-दो।
अनुसूचित जाति-चार।
पिछड़ी जाति महिला-दो।
पिछड़ी जाति-तीन।
महिला-दो सीटें।
माल ब्लाक- कुल सीटें 67
अनुसूचित जाति महिला- छह सीट।
अनुसूचित जाति-11।
पिछली जाति महिला-छह सीट।
पिछली जाति-12।
महिला-11
0 Comments