देश में किसान कृषि कानूनों को लेकर विरोध कर रहे है, इसी के चलते कई राजनैतिक दल अपनी रोटियां सेकने में लगे हुए है, आप की जानकारी के लिए बता दें कि चुनावी रैलियों में ट्रैक्टरों पर सवार होने वाले राजनेता अब 'किसान ट्रैक्टर परेड' को सफल बनाने की तैयारी करते दिख रहे है, याद हो कि इससे पहले तीन कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब में कांग्रेस ने राहुल गांधी की तीन दिन की ट्रैक्टर यात्रा का आयोजन किया था।
वहीं शिरोमणि अकाली दल ने तीन तख्तों से ट्रैक्टर यात्रा निकाली थी। अब 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर सरकार के सामानांतर किसान भी ट्रैक्टर परेड करने पर उतारू हैं। राजनीतिक पार्टियों ने भी कमर कस ली है।
आम आदमी पार्टी 26 जनवरी की ट्रैक्टर परेड के लिए भारी गिनती में लोगों जुटाने के लिए 23 जनवरी को राज्य भर में मोटरसाइकिल रैली निकालेगी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद भगवंत मान और किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व विधायक कुलतार ¨सह संधवां ने कहा कि इसका उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को इकट्ठा करना है।
0 Comments