महाराजगंजजिले के दो सर्राफा कारोबारियों के साथ लूट हुई जिसके असली आरोपी असल में पुलिस वाले ही निकले, बता दें कि कारोबारियों से चेकिंग के बहाने अगवा कर नौसढ़ में 19 लाख रुपये और 11.20 लाख रुपये की कीमत के गहने लूट वह वहां से फ़रार हो गए, जिसके बाद गोरखपुर की पुलिस ने गुरुवार को इन असली पुलिसवालों पकड़ लिया।
मिली जानकारी की माने तो बस्ती जिले के पुराना बस्ती थाना में तैनात एक दारोगा और दोनों सिपाहियों से पुलिस ने नगदी और सोना बरामद कर लिया है। एसएसपी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनएसए और गैंगस्टर की कार्रवाई होगी। आरोपियों की बर्खास्तगी के लिए अधिकारियों को लिखा जा रहा है।
महाराजगंज के निचलौल कस्बा से लखनऊ की तरफ जा रहे दो सराफा कारोबारियों दीपक वर्मा और रामू वर्मा को बुधवार सुबह वर्दीधारी बदमाशों ने चेकिंग के बहाने बस स्टेशन में बस से उतारकर रुपये और सोना लूट लिया था।
0 Comments