लखनऊ : नगर निगम आयुक्त ने किया इस वार्ड का निरिक्षण, उठाया कदम
लखनऊ नगर आयुक्त द्वारा आज जोन-7 वार्ड लाल बहादुर शास्त्री का निरीक्षण किया गया था, बता दे कि जिसके बाद वार्ड में भगत सिंह चौराहे के निकट मुख्य मार्ग के फुटपाथ पर मलबा एकत्रित पाया गया, खुले पड़ावघरों में कूड़ा एकत्रित होने के कारण गंदगी व्याप्त हो रही थी। उक्त खुले कूड़ा पड़ावघर को ढके जाने हेतु सहायक अभियंत सुधीर कुमार कनौजिया को निर्देश दिये गये थे।
यह भी पढ़े : गोरखपुर : चेकिंग के नाम पर पुलिस ने की कारोबारी से लूट
मुख्य मार्ग पर सीमा मार्बल, संजय मार्बल तथा सुरेन्द्र नगर स्थित माधव ग्रेनाइट एवं स्टैण्डर्ड ग्रेनाइट प्रतिष्ठान द्वारा सड़क फुटपाथ पर ग्रेनाइट एवं मार्बल रखा हुआ था तथा फोर-इन लॉन के सामने नाले का स्लैब क्षतिग्रस्त होने के कारण कूड़ा डिस्पोजल सामग्री नाले में फेंकी जा रही थी। द ग्रान्ड ओरियान के बगल गली में एकत्रित मलबा सी कॉन टॉवर द्वारा फेंका जाना बताया गया, जिसके बाद कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
0 Comments