महाराष्ट्र की सत्ता में बैठी शिवसेना पार्टी के विधायक प्रताप सरनाईक के सबसे करीबी दोस्त अमित चंदोल को मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने वीरवार को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार एमएमआरडीए को सुरक्षा गार्ड उपलब्ध करवाने की पूरी जिम्मेदारी टॉप्स ग्रुप ने चंदोल की फर्म को दी थी। इस मामले में यह पहली गिरफ्तारी की गई है।
यह भी पढ़े : ईडी ने शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक के घर और दफ्तर पर मारा छापा
175 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक को पूछताछ के लिए तलब किए जाने के पश्चात सरनाईक ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। गौरतलब है कि बीते मंगलवार 24 नवंबर को प्रवर्तन निदेशालय ने प्रताप सरनाईक के घर, दफ्तरों और उनके कारोबारी सहयोगियों समेत 10 ठिकानों पर छापा मारा था, उस समय वे गोवा में थे।
0 Comments