मुंबई पुलिस के खिलाफ टिप्पणी करने पर कंगना के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज
बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री कंगना के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया गया है बता दे कंगना ने मुंबई शहर और पुलिस के खिलाफ कुछ ट्वीट्स किए थे जिसके बाद अंधेरी कोर्ट में बॉलीवुड अभिनेता कंगना रनौत के खिलाफ अपराधी शिकायत दर्ज की गई जिसको 10 नवंबर की तारीख पर सुनवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : नहीं हुआ महिला आयोग का गठन, रेखा शर्मा नाराज़
इसकी जानकारी एक निशी न्यूज़ चैनल ने ट्वीट करते हुए दी जाहिर है कि बीते कुछ समय से सोशल मीडिया पर लगातार स्वीट्स कर रही अभिनेत्री नए नए विवादों में जुड़ती जा रही हैं वीरवार को नवरात्रि और गरबा को लेकर ट्विटर हैंडल पर कुछ पोस्टर शेयर किए गए जिससे सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया थोड़े वक्त बाद लोगों ने इरोज नाउ को जमकर रोल करना शुरू कर दिया देखते ही देखते बॉयकॉट इरोज नाउ टॉप ट्रेनिंग में आ गया।
यह भी पढ़े : नागपाड़ा : सिटी सेंटर मॉल में लगी भीषण आग 500 लोगों को किया गया रेस्क्यू
शेयर करें गए पोस्टरों में अभिनेता रणवीर सिंह कैटरीना कैफ सलमान खान की तस्वीरों के साथ डबल मीनिंग शब्द लिखे हुए थे जिस पर लोगों ने जमकर अपनी नाराजगी दिखाई।
- Tags
-
mumbai-state,news,state,Criminal case filed against actress Kangana Ranaut, Twwet against Mumbai city and police, Kangana Ranaut Tweet, कंगना रनौत, Maharashtra ,News,National News,Maharastra news Mumbai Maharashtra hindi news,
0 Comments