9 मार्च तक पुलिस की हिरासत में रहेगा गैंगस्टर रवि पुजारी
मंगलवार को मुंबई सेशंस कोर्ट में गैंगस्टर रवि पुजारी की पेशी के बाद उसको 9 मार्च तक मुंबई पुलिस की हिरासत में भेज दिया है, आप को याद हो की गैंगस्टर रवि पुजारी 2016 के गज़ाली होटल फायरिंग मामले के आरोपी पाया गया था, गैंगस्टर रवि पुजारी आज मुंबई सेशंस कोर्ट में पेश किया गया था।
यह भी पढ़े : 2 करोड़ रुपये की ठगी में CPR Capital Services Limited का निदेशक गिरफ्तार
रवि पुजारी को मंगलवार सुबह ही करीब 6 बजकर 10 मिनट पर मुंबई पुलिस बेंगलुरु से लेकर आई थी। लॉकअप में ले जाने से पूर्व उसका मेडिकल चेकअप करवाया गया थ। बता दें कि कर्नाटक हाइकोर्ट के निर्देश के बाद मुंबई पुलिस को रवि पुजारी की कस्टडी दी गई है।
यह भी पढ़े : छत्तीसग़ढ में 65,000 लोगों को उपलब्ध होंगे रोजगार
संयुक्त आयुक्त (अपराध शाखा), महाराष्ट्र के मिलिंद भरम्बे ने बताया, "हम एक साल से पुजारी की हिरासत पाने की कोशिश कर रहे थे और आखिरकार 2016 की गज़ाली होटल फायरिंग मामले में सफलता मिली।"
0 Comments