महाराष्ट्र : 18.32 लाख पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, 5,600 नई पुष्टि
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का प्रकोप कम होने का नाम नहीं रहा है बता दें कि बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 5,600 नए मरीज सामने आये और 111 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई, वही प्रदेश भर में 5,027 संक्रमितों को इलाज के बाद अस्पताल से घर भेज दिया गया।
यह भी पढ़े : शिवसेना नेता ने 'महा-आरती' की तुलना 'अजान' से की, बढ़ा विवाद
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी की माने तो महाराष्ट्र में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 18,32,176 तक पहुंच चुका है। अब तक कुल 16,95,208 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 88,537 मरीज अभी भी सक्रिय बताये जा रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि इस महामारी के कारण मंगलवार को 95 लोगों की मौत के बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 47,246 तक पहुंच गई थी। इस दौरान 6,290 मरीज संक्रमण से स्वस्थ हुए और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी गई। मंगलवार तक 16,91,412 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके थे और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 89,098 बतायी गई थी।
यह भी पढ़े : शीतल आमटे आत्महत्या मामले में जांच के लिए नागपुर से बुलाई गई स्पेशल टीम
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को 36,604 नए मरीजों की पुष्टि हुई जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 95 लाख के करीब पहुंच गई थी।
0 Comments