पंजाब के चंडीगढ़ में एक ऐसा दुष्कर्म का मामला सामने आया है, जो इंसानियत को शर्मसार कर दे, आप को बता दें कि नौकरी दिलवाने का झांसा देकर बिसनेस मैन ने युवती को होटल ले जाकर दुष्कर्म किया, उसके बाद वह फ़रार हो गया, यह पूरा मामला चंडीगढ़ के सेक्टर 10 स्थित होटल माउंटव्यू का है.
पुलिस ने आरोपित दपिंदर सिंह की तलाश शुरू कर दी है। अभी तक की पुलिस की जांच में सामने आया है कि युवती और बिजनेसमैन की पहले भी कई बार होटल माउंटव्यू में मुलाकात हो चुकी है। दोनों की मुलाकात की हर बार एंट्री रजिस्टर में दर्ज भी है। पिछले दिनों उसने युवती के साथ गलत हरकत कर डाली। फिलहाल, सेक्टर-3 थाना पुलिस मामले की पड़ताल करने के साथ आरोपित की तलाश में लगी हुई है।
0 Comments