बाराबंकी: पुलिस व पशु तस्करों के बीच मुठभेड़, एक सिपाही व एक बदमाश जख्मी
बाराबंकी के थाना सफदरगंज के बासा रोड पर पशु तस्करों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश व एक पशु तस्कर घायल हो गया। पुलिस ने मौके से एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया पर दो फरार हो गए।
यह भी पढ़ें : कोरोना का नया स्ट्रेन बन रहा घातक, इन सात लक्षणों से रहें सावधान
पकड़े गए बदमाश के पास से पुलिस ने कार व अन्य औजार बरामद किया है। आरोपी प्रतिबंधित मवेशियों का तस्कर बताया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि सफदरगंज थाना क्षेत्र में मुश्किनगर क्रॉसिंग के पास बांसा रोड पर मंगलवार की भोर कार सवार बदमाशों से पुलिस टीम के बीच मुठभेड़ हो गई।
इस दौरान गोली लगने से थाने का सिपाही अरूण कुमार घायल हो गया। वहीं, कार सवार एक बदमाश सोनू निवासी सतरिख में गोली लगने से घायल हुआ जिसे पुलिस ने पकड़ा है। जबकि उसके 2 साथी मौके से भाग निकले हैं।
यह भी पढ़ें : देश में बेरोजगारी की दर वित्त वर्ष 2017-18 में बढ़ कर 6.1 फीसदी पर गई पहुंच
आरोपी प्रतिबंधित मवेशियों का वध कर उनके मांस की तस्करी का काम करता है जिसके खिलाफ आधा दर्जन से अधिक मुकदमे पहले से कई थानों में दर्ज है। पुलिस फरार अन्य आरोपियों का पता लगा रही है। जबकि घायल सिपाही बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस घटना की जांच की जा रही है।
0 Comments