लखनऊ : पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, सात लोगों को किया गया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पीजीआइ और काकोरी इलाके में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हुई। शुक्रवार रात हुए मुठभेड़ में गोली लगने से दो बदमाश घायल हुए हैं। लखनऊ पुलिस ने दोनों मुठभेड़ के बाद सात बदमाशों को पकड़ा है। साथ ही घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें : लखनऊ रिवर फ्रंट घोटाले के चीफ इंजीनियर रूप सिंह यादव को CBI नेकिया गिरफ्तार
पहली मुठभेड़
लखनऊ में क्राइम ब्रांच और पीजीआई पुलिस की अपराधियों से मुठभेड़ हुई है। पीजीआई के सेक्टर आठ अंडरपास के लखनऊ पब्लिक स्कूल के पास मुठभेड़ हुई। शातिर अपराधी अमित कुमार उपाध्याय के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने अपराधियों के पा से लूटी हुई एक बाइक समेत दो बाइक बरामद की हैं। अवैध तमंचा भी बरामद किया है। अमित जौनपुर के बदलापुर से गैंगस्टर में वांछित था।
यह भी पढ़ें : पुलिस कमिश्नर लखनऊ द्वारा कई थाना क्षेत्रों का किया गया औचक निरीक्षण, दिए गए दिशा निर्देश
दूसरी मुठभेड़
काकोरी थाना इलाके में पुलिस टीम की जहर खुरानी गिरोह के सरगना से मुठभेड़ हुई। बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। मुठभेड़ में गोंडा निवासी 15 हजार के इनामी बदमाश रामकरण उर्फ बिहारी के पैर में गोली लग गई। हाल में ही इसी गिरोह ने काकोरी थाना क्षेत्र में ट्रक चालक और कंडक्टर को चाय में नशीला पदार्थ पिला कर लूट लिया था।
0 Comments