लखनऊ थाना चिनहट पुलिस टीम की सक्रियता से कुल 30 गोवंश को बचाया गया बता दें कल रात डायल 112 सूचना मिली की आलमबाग नहरिया के रास्ते से एक कंटेनर में अवैध रूप से गोवंश लेकर जाया जा रहा है जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस टीम द्वारा लहरिया के पास से कंटेनर का पीछा करना शुरू किया और कंटेनर के भागने की सूचना कंट्रोल रूम को दे दी गई।
सूचना पर सभी सतर्क होकर चैटिंग करना प्रारंभ कर दिए इस क्रम में थाना चिनहट पुलिस टीम ने मटियारी चौराहा से पहले यह बंदी और बैरिकेडिंग का रास्ता अवरुद्ध किया रास्ता रोके जाने के बाद कंटेनर चालक और क्लीनर समेत कंटेनर के रास्ते में छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए। बता दें पकड़े गए कंटेनर 30 गोवंश जिसमें 29 सांड 1 देसी गाय मिले जिस संबंध में थाना चिनहट पर उसे ले जाया गया। बता दें पकडे गए कंटेनर का गाड़ी नंबर यूपी 22 एटी 5567 है।
0 Comments