यूपी : सावधान ! लॉकडाउन का पालन न करने पर 250 व्यापारियों के लाइसेंस हुआ निरस्त, 109 पर FIR
उत्तर प्रदेश की मंडी समितियों में सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन, प्रोटोकॉल तथा लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 250 व्यापारियों का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया। 109 व्यापारियों पर एफआईआर दर्ज कराई गई।
यह भी पढ़ें : कोरोना : पिछले 24 घंटे में 46791 नए मामले आए सामने, ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 67 लाख से अधिक
राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद के निदेशक जेपी सिंह ने बताया कि 808 व्यापारी फर्मों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यापारियों से 50 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया।
यह भी पढ़ें : केंद्र सरकार की इजाजत, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अब खरीद सकते हैं जमीन
उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में फल-सब्जी की आपूर्ति नियमित करने के साथ ही रिहायशी इलाकों में डोर-स्टेप डिलीवरी की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। किसानों ने मंडी में अपने उत्पादों की बिक्री की। इससे जहां उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर फल-सब्जी उपलब्ध हुई, वहीं किसानों को चुनौतीपूर्ण काल में भी उनकी उपज के लिए उचित दाम मिला।
0 Comments