Tandav वेब सीरीज़ पर मचा रहा तांडव, FIR दर्ज
वेब सीरीज तो आपने बहुत देखी होंगी लेकिन इस वक्त उत्तर प्रदेश में एक वेब सीरीज ने तांडव मचा कर रख दिया है, पूरे उत्तर प्रदेश की आवाम की नजरें इसी वेब सीरीज पर टिकी हुई है, दरअसल पूरा मामला ये है कि एक तांडव नाम की वेब सीरीज ने पूरे उत्तर प्रदेश में ही नहीं पूरे भारत में तांडव मचा कर रख दिया है लोग अब इस सीरीज को देखने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हो रहे हैं.
यह भी पढ़े : पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई बढ़ोतरी, जानिए कितनी है कीमत
दरअसल गौर करने वाली बात ये है कि इस वेब सीरीज के प्रोड्यूसर राइटर डायरेक्टर समेत कुल 9 लोगों के ऊपर मुकदमा दर्ज हो गया है, मुकदमा किसी और ने नहीं बल्कि लखनऊ पुलिस ने दर्ज किया है आपको बता दें कि मुकदमा दर्ज कराने वाले का दावा है कि इस वेब सीरीज में देवी देवताओं और प्रधानमंत्री के साथ खिलवाड़ करने का काम किया गया है जो बिल्कुल भी शोभा नहीं देता है,
फिलहाल मुकदमा दर्ज होने के बाद उत्तर प्रदेश ही नही पूरे भारत में यह वेब सीरीज काफी ज्यादा फेमस हो रही है, बड़े-बड़े सोशल मीडिया यूजर्स अपनी पोस्ट में लिख रहे हैं कि जल्द ही इस मूवी को देखना चाहिए, आखिर क्या वजह है जो लखनऊ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इस वेब सीरीज के ऊपर रोक लगाने का काम किया है वहीं अगर इस फिल्म की रेटिंग की बात किया जाए तो इस फिल्म की रेटिंग 3 पॉइंट 4 है,इस पूरे मामले में यह जानना बहुत जरूरी है कि सोशल मीडिया पर दर्शक सीधे आरोप लगा रहे हैं कि इसमें भगवान शिव और भगवान राम का अपमान किया गया है.
यह भी पढ़े : बिहार का मौसम : इन 12 राज्यों में रहेगा कोल्ड डे
पूरा विवाद वेब सीरीज पर विवाद पहले एपिसोड के ही एक सीन पर है. इसमें अभिनेता मोहम्मद जीशान अयूब भगवान शिव बने नजर आ रहे हैं और यूनिवर्सिटी के छात्रों को संबोधित करते हुए कहते हैं, "आखिर आपको किससे आजादी चाहिए." उनके मंच पर आते ही एक मंच संचालक कहता है, "नारायण-नारायण. प्रभु कुछ कीजिए. रामजी के फॉलोअर्स लगातार सोशल मीडिया पर बढ़ते ही जा रहे हैं."इसके साथ ही एक और विवादित डायलॉग की बात करें तो, कॉलेज का एक युवा लड़की से कहता है, "जब एक छोटी जाति का आदमी एक ऊंची जाति की औरत को डेट करता है न तो वह बदला ले रहा होता है, सिर्फ उस एक औरत से." गौरतलब है कि यह वही डायलॉग है जो इस वेब सीरीज के लिए बाधा बने हुए हैं
0 Comments