Bigg Boss 14: ज़मीन पर पोछा लगाते दिखे सलमान खान, लीक तस्वीरें वायरल
टीवी इंडस्ट्री के जाने माने टीवी रियलिटी शो BigBoss14 का बज़र बज चुका है, यानी शो का प्रोमो आ चुका है,अब धीरे धीरे कई और प्रोमो आने लगे हैं, जिससे यह पता चल रहा है किआखिर इस बार bigboss 14 में क्या खास होने वाला है और शो की क्या थीम है, सलमान खान ने भी कोरोना वायरस लॉकडाउन के बाद अब हुए अनलॉक में काम शुरू कर दिया है, अभिनेता सलमान खान Bigbogg 14 के सेट पर शूटिंग कर रहे हैं और जल्द ही बिग बॉस के प्रोमो रिलीज किए जाने हैं।
यह भी पढ़े : सुशांत सिंह के योगदान को कैलिफोर्निया स्टेट असेंबली का सलाम
प्रोमो शूट के दौरान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती दिख रही है, सलमान खान और बिगबॉस के फैंस इसको जम के शेयर कर रहे है, इसी बीच, एक तस्वीर सामने आई है, जिसे सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है, सलमान के किसी फैन पेज ने ही एक्टर की एक फोटो शेयर की है, जिसमें एक्टर फर्श पर पोछा लगाते नज़र आ रहे हैं, लोग Bigboss का काफी दिनों से इंतजार कर रहे हैं और कोरोना वायरस की वजह से लोगों को Bigboss की थीम को लेकर खास उत्सुकता भी लोगो को है।
यह भी पढ़े : सीएम योगी का निर्देश, प्रदेश में रोजाना किए जाएं एक लाख कोरोना टेस्ट
सूत्रों की माने तो बताया जा रहा है कि इस बार कोरोना वायरस की वजह से शो की थीम काफी अलग हो सकती है। वहीं, हाल ही में जारी हुआ शो के प्रोमो भी पिछले सीजन के मुकाबले काफी अलग होगा। इस बार प्रोमो में सलमान खान खेती करते हुए, ट्रैक्टर चलाते हुए नज़र आए हैं। वहीं, अब सलमान खान सफाई करते नज़र आ रहे हैं। ऐसे में अनुमान लगाए जा रहा है कि इस बार की थीम काफी अलग होगी और घर के बाहर भी कई टास्क हो सकते हैं।
- Tags
-
entertainment,bollywood,Bigg Boss, Bigg Boss 14, bigg boss 14 promo, Bigg Boss 14 Promo shoot, Salman Khan, Salman Khan In Bigg Boss, Salman Khan Bigg Boss 14, Salman Khan in bigg boss promo, bigg boss theme,Entertainment Movies Bollywood bollywood entertainment hindi news,
0 Comments