सपना चौधरी का ये डांस सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल
सपना चौधरी के डांस के करोड़ों फैंस हैं. अपने डांस से लोगों के दिलों में जगह बना चुकीं सपना चौधरी के डांस का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को करोड़ों की तादाद में लोग देख चुके हैं.
आजकल यू-ट्यूब पर 'खड़ी रोड पर वेट करूं' (Khadi Road Pe Wait Karu) गाने पर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी एक जबरदस्त डांस वायरल हो रहा है. वायरल ये वीडियो लाइव स्टेज फरफॉर्मेस का है, जिसे अब तक 6 करोड़ 78 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. सपना चौधरी इस गाने पर जबरदस्त ठुमके लगा रही हैं. वहीं, सपना के डांस पर उनके साथ दर्शक भी झूमते नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें : Sushant Sucide Case : बिहार सरकार ने की CBI जांच की मांग
इस गाने को जाजी किंग और सिनम कैथोलिक ने गाया है. इस गाने के लिए लिरिक्स आकाश जांगड़ा ने दिए हैं. बता दें कि सपना चौधरी की लोकप्रियता का सिलसिला बिग बॉस में एंट्री लेने के बाद से ही आगे बढ़ता रहा है. सपना चौधरी अब अपने ठुमके से करोड़ों दिलों में जगह बना चुकी हैं. इन दिनों लॉकडाउन और कोरोना वायरस के चलते उनका पुराना वीडियो इंटरनेट उनके फैन फॉलोइंग के बीच छाया रहता है.
- Tags
-
Khadi Road Pe Wait Karu song, sapna choudharyKhadi Road Pe Wait Karu, dance on haryanvi song, dance on Khadi Road Pe Wait Karu, sapna choudhary bindas dance, sapna choudhary viral video, haryanvi song, sapna choudhary hatt ja tau video song, sapna choudhary haryanvi song, sapna chaudhary song, sapna, apna choudhary, sapna choudhary dance video, sapna choudhary dance on Khadi Road Pe Wait Karu, sapna choudhary dance on dj, sapna choudhary dance video on social media, सपना चौधरी, सपना चौधरी का डांस, सपना चौधरी का डांस वीडियो, Sapna chaudhary, Sapna item song
0 Comments