Apple की वापसी से पीछे रह गए Samsung और Huawei
Apple के मोबाइल एक अलग ही क्लास को दर्शते है क्योंकि एप्पल के मोबाइल आम आदमी की पहुंच से फ़ोन की कीमतों के कारण काफ़ी दूर रहते है, आप को बता दे की मार्किट में थोड़ा पीछे रह जाने के बाद Apple ने अपने 5G iPhone के साथ बीते साल ग्लोबल मार्केट में दस्कत दी थी। उस वक्त कंपनी कोविड-19 महामारी के चलते चुनौतियों का सामना कर रही थी।
यह भी पढ़े : लखनऊ पुलिस परिवार के छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए करियर काउंसलिंग का हुआ आयोजन
लेकिन iphone 12 सीरीज की लॉन्चिंग कंपनी के लिए गेमचेंजर साबित हुई। इस सीरीज के स्मार्टफोन को दुनियाभर से जबरदस्त बिक्री हासिल हुई। इसके चलते Apple ने 5 साल बाद ग्लोबल मार्केट में टॉप सेलिंग स्मार्टफोन कंपनी बनीं है। साल 2016 के बाद यह पहला मौका है, जब Apple ने Samsung और Huawei कंपनी को पीछे छोड़ दुनियाभर में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बेचने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
यह भी पढ़े : दिल्ली : 8 लाख निर्माण श्रमिकों का किया जाएगा पंजीकरण मनीष सिसोदिया ने शुरू किया मेला अभियान
फाइनेंशियल टाइम्स में छपी रिपोर्ट में रिसर्च फर्म Gartner के हवाले से लिखा गया है कि iPhone 12 सीरीज की लॉन्चिंग से पहले तक Samsung दुनियाभर में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन की बिक्री करने वाली कंपनी थी।
0 Comments