राहुल ने पीएम मोदी को बताया तानाशाह... बोले एम से शुरु होते हैं तानाशाहों के नाम
अन्य राजनीतिक पार्टियों की तरह कांग्रेस ने भी किसान आंदोलन को भुनाने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है...जहां एक तरफ दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने...किसान आंदोलन में अपना समर्पण दिखाने के लिए संसद में नारेबाजी तक कर डाली...तो वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही सक्रिय नजर आ रहे हैं...
यह भी पढ़े : चीन-पाकिस्तान पर राजनाथ सिंह ने साधा निशाना,कहा....
राहुल अपने सोशल मीडिया पोस्ट में ज्यादातर बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं...हालांकि, इस बार भी उन्होंने अपने हालिया ट्वीट में पीएम मोदी पर ही निशाना साधा है....राहुल गांधी ने ट्वीट में पूछा है,- आखिर क्यों कई तानाशाहों के नाम ऐसे हैं जो एम(M) अक्षर से शुरू होते हैं? जाहिर है उनका निशाना पीएम मोदी पर ही था....
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में मार्कोस, मुसोलिनी, मिलोसेविक, मुबारक, मोबुतू, मुशर्रफ, माइकोमबेरो का नाम लिखा है...बता दें कि फर्डीनेंड ‘मार्कोस’ पूर्व फिलीपींस के राष्ट्रपति रहे हैं....वहीं, बेनिटो मुसोलिनी पूर्व इटली राष्ट्रपति, मिलोसेविक स्लोबोडान पूर्व सर्बिया राष्ट्रपति, हुस्ने मुबारक पूर्व मिस्र राष्ट्रपति, मोबुतू सेसे सीको पूर्व मोरक्को राष्ट्रपति, परवेज मुशर्रफ पूर्व पाकिस्तानी राष्ट्रपति, और मिशेल माइकोमबेरो पूर्व सोमालिया राष्ट्रपति थे...
यह भी पढ़े :उत्तराखंड : 2022 का विस चुनाव नहीं लड़ेंगे, पूर्व सीएम हरीश रावत
ये पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया हो...इससे पहले भी कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में पुलिस के दिल्ली बॉर्डर पर किए गए कड़े सुरक्षा इंतजामों की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "भारत सरकार, पुलों का निर्माण करें, दीवारों का नहीं!" पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर, सिंघु बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है...
- Tags
-
politics,national,Rahul Gandhi, PM Narendra Modi, Congress, Marcos, Mussolini, Milošević, Mubarak, Mobutu, Musharraf, Micombero, राहुल गांधी, नरेंद्र मोदी,News,National News national politics hindi news
0 Comments