INDvsAUS : आखिरी वनडे मैच आज, टीम इंडिया के लिए सम्मान की लड़ाई
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। मेजबान टीम ने विराट की अगुवाई वाली टीम इंडिया को शुरुआत के दोनों मुकाबलों में करारी शिकस्त दी और सीरीज को अपने नाम कर लिया। अब दोनों ही टीमों के बीच आखिरी मुकाबला बुधवार को कैनबरा में खेला जाएगा, जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी तो वहीं भारतीय टीम इज्जत बचाने के लिए खेलेगी।
भारतीय टीम इस मैच में कुछ बदलाव कर सकती है।
यह भी पढ़ें : जीत की पटरी पर उतरना चाहेगी टीम इंडिया, यहां होगा आखिरी वनडे
टीम के गेंदबाज लगातार फेल हो रहे हैं, वहीं शमी और बुमराह पर काफी दबाव है, ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों में से किसी एक को आराम दिया जा सकता है जबकि नवदीप सैनी की जगह शार्दुल ठाकुर को जगह दी जा सकती है। इनके अलावा टी नटराजन और कुलदीप को भी मौका मिल सकता है।
बल्लेबाज: शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या
विकेटकीपर: केएल राहुल
ऑलराउंडर: रविंद्र जडेजा
गेंदबाज: कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, टी नटराजन, जसप्रीत बुमराह/मोहम्मद शमी
ऑस्ट्रेलियाई टीम के दो खिलाड़ी डेविड वार्नर और मार्कस स्टोइनिस चोटिल होकर बाहर हो गए हैं, वहीं तेज गेंदबाज पैट कमिंस को तीसरे मुकाबले के लिए पहले ही आराम दिया गया है। ऐसे में मेजबान टीम में भी कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
बल्लेबाज: आरोन फिंच, डार्सी शॉट, स्टीव स्मिथ, मार्नस लबुशेन
विकेटकीपर: एलेक्स कैरी
ऑलराउंडर: ग्लेन मैक्सवेल, मोजेज हेनरिक्स
गेंदबाज: मिचेल स्टार्क, जोस हेजलवुड, एडम जम्पा, कैमरून ग्रीन/सीन अबॉट
0 Comments