आईपीएल : धोनी ने शुरू की अगले साल की तैयारी! हार के बाद बताया क्या है आगे का प्लान
तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2020 किसी भी मायने में अच्छा नहीं बिता। पहले रैना और हरभजन ने खेलने से इंकार किया, फिर खिलाड़ी चोटिल हुए और अब 11 में आठ मैच हारकर टीम प्लेऑफ की दौड़ से भी लगभग बाहर हो गई। मुंबई के खिलाफ शुक्रवार को मिली करारी हार से निराश धोनी ने अगले साल के आईपीएल की तैयारी शुरू करने के संकेत दे दिए।
यह भी पढ़ें : पूर्व क्रिकेट कप्तान कपिल देव दिल्ली अस्पताल में भर्ती
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि अगले साल को ध्यान में रखते हुए बाकी तीन मैचों में युवाओं को परखा जाएगा। मुंबई इंडियंस के हाथों दस विकेट से मिली हार के बाद धोनी ने कहा, ‘इस तरह के प्रदर्शन से दुख होता है। हमें देखना होगा कि गलती कहां हुई। यह हमारा साल नहीं था। आप भले ही आठ विकेट से हारें या दस विकेट से। वह मायने नहीं रखता लेकिन देखना यह है कि हम टूर्नामेंट में इस समय कहां है और यही दुखी करता है।
उन्होंने कहा, ‘हमें दूसरे मैच से ही देखना था कि हम कहां गलत है। रायुडू चोटिल हो गया और बाकी बल्लेबाज अपना दो सौ फीसदी नहीं दे पाए। किस्मत ने भी हमारा साथ नहीं दिया। जिन मैचों में हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे। वहां टॉस नहीं जीत सके। जब हमने पहले बल्लेबाजी की तो ओस थी।’
यह भी पढ़ें : IPL 2020: सिराज की गेंदबाजी से KKR को मिली करारी हार, दूसरे स्थान पर पहुंची RCB
तीन बार की चैंपियन टीम के कप्तान ने कहा, ‘खराब प्रदर्शन करने पर सौ बहाने दिए जा सकते हैं लेकिन सबसे अहम यह है कि हमें खुद से पूछना होगा कि क्या हम अपनी क्षमता के अनुरूप खेल सके। क्या हमने अब तक के अपने रिकार्ड के अनुसार खेला। नहीं, हमने कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हुए।
- Tags
-
Ipl 2020, ms dhoni, mahendra singh dhoni, csk vs mi, mi vs csk, chennai super kings, mumbai indians, Cricket News Photos, Latest Cricket News Photographs, Cricket News Images, Latest Cricket News photos
0 Comments