Ind vs Aus : ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हरा कर भारत ने दर्ज की जीत
Ind vs Aus: आज भारत vs ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया, जहा भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हरा कर जीत अपने नाम दर्ज कर ली, आप की जानकारी के लिए बता दे कि मंगलवार भारतीय टीम के सामने जीत के लिए 328 रन का लक्ष्य था। इसका पीछा करते हुए भारत ने शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और रिषभ पंत के अर्धशतकों के दम पर 97 ओवर में 7 विकेट खोकर 329 रन बनाए और मुकाबला 3 विकेट से जीत लिया।
यह भी पढ़े : विधानसभा के अगले सत्र में शिवराज सरकार लाएगी प्रस्ताव, पुलिस कर्मियों को मिलेगा 'Weekly Off
इस आखरी मैच की बात करें तो मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 369 रन बनाए थे, जिसमें मार्नस लाबुशाने का शतक शामिल था। इसके जवाब में पहली पारी में भारत ने शार्दुल ठाकुर और वॉशिंग्टन सुंदर के अर्धशतकों के दम पर 336 रन बनाए थे।
यह भी पढ़े : Arnab Goswami की चैट पर अनिल देशमुख और संजय राउत ने उठाए सवाल
वहीं, दूसरी पारी में 33 रन की बढ़त लेने के बाद कंगारू टीम ने 294 रन बनाए। इस तरह भारतीय टीम को 328 रन का लक्ष्य मिला। चौथे दिन के खेल समाप्त होने तक भारत ने 4 रन बनाए थे
0 Comments